Rajasthan Work From Home Yojana 2024 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

By | 17 April 2024

आप को बता दें कि इन दिनों राजस्थान सरकार Work From Home Yojana के अंतर्गत कई महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रही है। जिसकी मदद से अब महिलाओं को काम करने के लिए घर से बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी।

ऐसे में आप भी अगर इस Work From Home Yojana का हिस्सा बनना चाहते है और लाभ लेना चाहते है तो आप को इस आर्टिकल को पूरा पढना चाहिए।

इस आर्टिकल के जरिए हम आप को बताएंगे कि Work From Home Yojana में आप अपना नाम कैसे रजिस्टर्ड कर सकते है, इसका लाभ लेने के लिए क्या क्या योग्यता होना अनिवार्य है औऱ आवेदन के लिए आपको किस किस डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी।

 

CM Work From Home Yojana Registration & Apply

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

Step 1: सबसे पहले आपको Mahilawfh.Rajasthan.gov.in (CM वर्क फ्रॉम होम) पोर्टल पर क्लिक करना होगा. Click Here

Step 2: मेनू में आप Onboarding > Application (Only Female) पर क्लिक करें

Step 3: NEW USER REGISTER पर क्लिक करें

Step 4: इसमें आप जन आधा नंबर और आधार संख्या डालकर Fetch Details पर क्लिक कीजिए

Stpe 5: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी Fill Up करके Submit करें

और इसी तरह CM Work From Yojana रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक User ID और Password मिल जाएगा।

यदि ऊपर बताए Step फोलो करने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आ रही हो तो निचे बताए गए Steps को फोलो करें, लेकिन उससे पहले इस योजना से जूडी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है।

 

CM Work From Home Yojana क्या है?

राजस्थान WOrk From Home Yojana के अंतर्गत राज्य की महिलाएं को घर पर सरकार द्रारा रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लाभ से महिलाओं को काम करने के लिए घर से बाहर नहीं जाना होगा और घर बैठे ही पैसे कमा सकती है। इस योजना के अंतर्गत करीब 20 हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान किए जाएंगे।

 

राजस्थान Work From Home Yojana में कौनसे रोजगार शामिल है?

इस योजना के तहत निचे दिए सभी रोजगार शामिल है। आप अपनी योग्यता के अनुसार पर आवेदन कर सकते है।

कंप्यूटर आपरेटर
टाइपिंग
डाटा एनालिसिस
सोफ्टवेर डिजाईन
एकाउंटिंग
काउंसिलिंग
सिलाई ग्रेडिंग

 

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना हेतु योग्यताएं

इस योजना के तहत आवेदक राजस्थान के निवासी होना चाहिए
आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
इस योजना के तहत केवल महिलाएं आवेदन कर सकती है।
आवेदक के पास Qualification Certificate आवश्यक होना जरुरी है।

 

Document for Work From Home Yojana Registration

जन आधार कार्ड
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
योग्यता सर्टिफिकेट

 

Rajasthan Work From Home Yojana Registration Online Step By Step

Step 1: आपको सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके राजस्थान वर्क फ्रॉम हॉम पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट mahilawhf.rajasthan.gov.in पर जाना है।

Step 2: इसके बाद आपको मेनू में दिए गए ऑप्शन में से Onboarding पर क्लिक करना है, उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमें आपको Application (Only Female) पर क्लिक करना है, जैसा की निचे फोटो में दिया गया है।

Step 3: इसके बाद आपके सामने Applicant Login वाला पेज खुलकर आ जाऐगा। वहां पर आपको New User Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा कि निचे फोटो में दिया गया है।

Step 4: इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Form का पेज खुलकर आ जाएगा। वहां पर आपको Terms and Conditions पर क्लिक करना है औऱ जन आधार एवं आधार नंबर दर्ज करके Fetch Details पर क्लिक करना है।

Step 5: उसके बाद आपको निचे दिए फोटो के अनुसार OTP Verification के लिए 6 अंको वाली OTP भरकर OK पर क्लिक करना है।

Step 6: इसके बाद आपके सामने Registration Form खुलकर सामने आ जाएगा। जिसमें आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की जन आधा नंबर, आधार नंबर, जन आधार आईडी, नाम, पापा का नाम, माता की जन्मतिथि और मोबाईल नंबर भरना है और Save पर क्लिक करना है।

Step 7: Save पर क्लिक करते ही आपका Registration Sucessfully हो जाएगा और आपको एक यूजर आईडी औऱ पासवर्ड दिया जाएगा।

इसी तरह से आप बडी ही सरलता से अपने मोबाईल से ही राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके एक नया यूजर आई़डी और पासवर्ड बना सकते है और वर्क फ्रॉम योजना के योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

 

Work From Home Yojana Login/ Apply Kaise Kare – Quick Process

Step 1: वर्क फ्रॉम होम य़ोजना की आधिकारिक साइट पर जाइए Click Here
Step 2: Onboarding > Application (Only Female) पर क्लिक करिए।
Step 3: User ID – Password डालिए और Captcha भरकर Login पर क्लिक करिए।
Step 4: दोबारा Apply Now बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरिए।
Step 5: अंत में डोक्यूमेंट अपलोड करके Submit पर क्लिक किजीए।

Sumbit पर क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अंत में आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी, जिसके तहत आप अपने वर्क फ्रॉम होम रजिस्ट्रेशन का स्टेटस जान सकते है।

 

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना लॉगिन/अप्लाई कैसे करे?

Step 1: निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके mahilawhf.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Step 2: मेनू में दिए गए ऑप्शन Onboarding पर क्लिक करके उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमें Application (Only Female) पर क्लिक कीजिए।

Step 3: अब आपकी स्क्रीन पर Applicant Login वाला पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है और केप्चा भरकर Login पर क्लिक करना है।

Step 4: जिसके बाद आपके सामने Job opportunity List खुलकर आ जाएगा, जहां आपको अपनी योग्यता अनुसार रोजगार के सामने Apply Now पर क्लिक करना है।

Step 5: Apply Now पर क्लिक करते ही Opportunity Applicant Form खुलकर आ जाएगा। जहां आपको फॉर्म में पूछी गई जानकारियां जैसे की योग्यता, अनुभव एवं अन्य स्किल सही सही भरना है, वहीं डॉक्यूमेंट अपलॉड करके Submit बटन पर क्लिक करना है।

Step 6: Submit बटन पर क्लिक करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके सामने Sucesfull Your Application लिखा हुआ आ जाएगा और आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी।

 

इसी तरह आप आसानी स्टेप को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाईल से राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में लोगिन या फिर अप्लाई कर सकते है।

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम पोर्टल पर User ID और password कैसे बनाए

बता दें कि यूजर और आई़डी बनाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और स्टेप्स फॉलो करने का पूरा प्रोसेस हम आपको आर्टिकल में बता चूके है।

 

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना से संबंधित कुछ सवाल जवाब

1. राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में आखिर कितनी सैलेरी मिलती है?

जवाब: राजस्थान में वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत अलग अलग कार्यो को शामिल किया गया है एवं महिलाओं को उसके कार्यों के अनुसार सैलरी दी जाती है।

2. मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरुआत कब हुई थी?

जवाब: बता दें कि राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसके जरिए महिलाओं को घर बेठे रोजगार प्रदान किया जा सकता है।

3. मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना क्या है?

जवाब:मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम योजना के अंतर्गत महिलाएं घर बैठे ही सारा कार्य कर सकेगी, उन्हें प्राइवेट कंपनियों द्रारा रोजगार दिए जाएंगे।

4. राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के किस प्रकार का कार्य करने होंगे?

जवाब: इस योजना के तहत आप अपने घर से ही कंप्यूटर आपरेटर , डाटा एंट्री, टाइपिंग, डाटा एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, सिलाई ग्रेडिंग इत्यादी कार्य को शामिल किया गया है।

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना में कैसे रजिस्ट्रेशन करना है, उसकी पूरी प्रक्रिया बता दी गई है। हम आशा करते है कि आपको ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा।

आपको हमारा ये आर्टिकल अगर जो पसंद आया हो तो आप अपने दोस्त, रिश्तेदार को WhatsApp या Facebook पर शेयर कर सकते है।

राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन से संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरुर बताए।

 

इस आर्टिकल में हमने निम्न्लिखित टॉपिक को Cover किया है।

Rajasthan Work From Home Yojana,
CM Work From Home Yojana Registration,
Rajasthan Work From Home Yojana Login,
Mukhymantri Work From Home Yojana Apply,
Mukhymantri Work From Home Yojana Last Date,
Rajasthan Work From Home Yojana Official Website,
Rajasthan CM Work From Home Yojana Registration,
Mukhymantri Home Job Work Yojana Apply,
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे,
CM Work From Home Scheme Apply Online,
मुख्यमंत्री वर्क फॉर्म योजना कब शुरू हुई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *