आखिर गणेशजी को इतने प्रिय क्यों हे मोदक, जानिए
भगवान शिव और माता पार्वती के बेटे गणेशजी को मोदक काफी प्रिय है.
एक प्राचीन कथा के अनुसार परशुराम और गणेशजी के बीच एक युद्ध हुआ था.
इस युद्ध के कारण उनका दांत टूट गया था, जिसकी वजह से वे कुछ भी खाने में असमर्थ थे.
ऐसे में मां पार्वती ने उन्हें मोदक बनाकर दिए, जिसे वे आसानी खा सकें
मोदक काफी मुलायम होते है, वे आसानी से खाते ही मुंह में घूल जाते है.
गणेशजी को ये खाते ही पसंद आ गए, तबसे गणेशजी को मोदक अतिप्रिय है.