पूरे देश में सेटेलाइट सिस्टम लागू होने के बाद टोल प्लाजा का आखिर क्या किया जाएगा? जानिए
सेटेलाइट सिस्टम आने के बाद टोल प्लाजा का काम धीरे-धीरे बिल्कुल खत्म हो जाएगा.
सेटेलाइट सिस्टम में टोल GPS के जरिए कटेगा, इससे टोल प्लाजा का कोई काम हीं नहीं रहेगा.
टोल में सेटेलाइट सिस्टम आने के बाद टोल प्लाजा का एक तरह से वैकल्पिक उपयोग भी किया जा सकता है.
इसको Root Monitoring या Traffic Management Center के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसको सर्विस सेंटर का रुप देकर सरकार इससे जरिए भी पैसे कमा सकती है.
इलेक्ट्रिक गाडियों के लिए इसको चार्जिंग स्टेशन के रुप में भी बदला जा सकता है.