अगर डेबिट-क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो हो जाइए सतर्क, सरकारी एजेंसी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

साइबर फ्रॉड के शिकार

आजकल भोले-भाले लोग साइबर फ्रॉड के शिकार आसानी से हो जाते है, ऐसे में मिनिस्ट्री द्धारा चलाए जा रहे साइबर दोस्त के बारे में जानकारी दी है।

साइबर दोस्त ने दी जानकारी 

साइबर दोस्त ने पोस्ट में बताया कि डेबिट-क्रेडिट यूजर्स को हमेंशा सतर्क रहना चाहिए। सावधानी के लिए उन्होंने कुछ जानकारी शेयर की है।

PIN शेयर ना करें

कभी भी कार्ड का पिन शेयर ना करें, आपका बैंक कभी भी कॉल-मैसेज करके पिन नहीं मांगता है।

Phishing लिंक से रहें सावधान

संदिग्ध मेल या मैसेज पर दी गई फिशिंग लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें.

सिक्योर वेबसाइट का उपयोग करें

किसी भी वेबसाइट पर अपनी कार्ड डिटेल्स शेयर करते वक्त Https का जरुर ध्यान रखें

बैंक स्टेटमैट रेग्यूलर चैक करें

अपना बैंक स्टेटमेंट चैक करते रहे, कोई भी अनओथोराइज्ड ट्रांजेक्शन दिखते ही बैंक को कंप्लेन दर्ज कराएं

यहां दर्ज करें शिकायत

Financial या साइबर फ्रॉड को लेकर आप cybercrime.gov.in पर कंप्लेन दर्ज करें या फिर 1930 पर कॉल करें.