एक दिन में UPI से कितने रुपए भेज सकते है, जानें क्या कहता है नियम

देश में UPI पेमेंट काफी तेजी से बढ रहा है. भारत ने UPI के मामले में अमेरिका और चीन को भी पीछे छोड दिया है.

अलग-अलग बैंके की अलग-अलग लिमिट होती है. आइए आपको बताते है एक दिन में बैंक ट्रांजेक्शन लिमिट कितनी होती है.

HDFC बैंक में एक दिन में 1 लाख रुपए यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते है. इसमें घंटों में 20 ट्रांजेक्शन की सुविधा है.

SBI ने रोजाना पैमेंट की सीमा 1 लाख निर्धारित की है. यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, डीसीबी बैंक, यस बैंक औऱ इंडसइंड बैंक भी इस लिमिट को फ़ॉलो करते है.

ICICI बैंक की अधिकत्तम ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख रुपए है. यह बैंक 24 घंटों में 10 ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है.

Canara बैंक में भी 1 लाख रुपए यूपीआई लिमिट है. बैंक एक दिन में 20 ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है.

Bank Of Baroda बैंक 1 लाख रुपए पैमेंट करने की लिमिट देता है. वहीं एक दिन में 20 ट्रांजेक्शन किए जा सकते है.

Axis Bank ने रोजाना व्यक्तिगत 1 लाख रुपए पैमेंट की सीमा तय की है.

Kotak Mahindra Bank में 1 दिन में एक लाख रुपए पैमेंट किया जा सकता है, वहीं बैंक 24 घंटों में 10 ट्रांसजेक्शन की सुविधा प्रदान करता है.