खेती के लिए डीजल पर भी मिलेगी सब्सिडी, जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस

बिहार में मोन्सून की कमजोर स्थिति को देखते हुए सरकार ने किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने का फैंसला किया. किसानों को डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर के दर से 750 रुपए प्रति एकड प्रति सिंचाई सब्सिडी मिलेगी.

लाभार्थी किसानों को अधिकत्तम 8 एकड की सिंचाई के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

वेबसाइट पर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें. वहां पर बिहार डीजल सब्सिडी ऑनलाइन आवेदन 2024-25 पर क्लिक करें. उसके बाद पंजीकरण संख्या दर्ज करें.

सर्च पर क्लिक करके सिंचाई की जानकारी भरें. उसके बाद खरीदें हुए डीजल का कैश मेमो अपलोड करें औऱ फिर फाइनल सबमिट करें.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान पंजीकरण संख्या, निवास प्रमाणपत्र, मोबाईल नंबर, डीजल विक्रेता रसीद, बैंक पासबुक, डीजल रसीद और रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम 10 अंक होना आवश्यक है.