Post Office RD Scheme: पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को साला 6.70 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पैसे दिए जाते है। इसके अलावा भी इस स्कीम में निवेश करने पर आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है।
मान लीजिए आगे जाकर आपको लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है तो आप समय से पहले भी पैसे निकाल सकते है। वहीं कई सारी सुविधाएं इस आरडी स्कीम में मौजूद है।
कितना है इस योजना का लॉकइन पीरियड
अगर हम इस स्कीम के लॉक इन पीरियड की बात करें तो आप इसमें एक साल से लेकर 5 साल तक निवेश कर सकते है। अगर आपको निवेश करते हुए 5 साल पूरे हो जाते है तो आप चाहे तो अगले और 5 साल के लिए इस अकाउंट में निवेश कर सकते है।
किस्त न भरने पर काटा जाएगा मात्र 1 रुपए शुल्क
बता दें कि अगर आप गलती से महीने की किस्त भरना भूल जाते है तो ऐसे में आपके 100 रुपए के लिए मात्र 1 रुपए शुल्क काटा जाएगा। मतलब आपने अगर 10 हजार रुपए जमा किए है तो आपको पेन्लटी के तौर पर मात्र 100 रुपए भरने होंगे।
वहीं आप इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते है। अगर आप कम से कम 6 महीने पहले से एडवांस डिपॉजिट करते है तो आपको छूट मिल सकती है। वहीं आप अपना अकाउंट दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर कर सकते है।
Read More: एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1511 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे कर सकते है अप्लाई!!
देरी से भुगतान करने पर मिलेगा दंड (Post Office RD Scheme)
अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में देरी से भुगतान करते है तो आपको काफी बड़ा नुकसान झेलना पड सकता है। मान लीजिए कि आप किसी कारणोसर 4 महिनों की किस्त भरना भूल जाते है तो ऐसी स्थिति में आपका आरडी स्कीम अकाउंट खुद से ही बंद हो सकता है। लेकिन आप इसे दोबारा चालू कर सकते है। दरअसल आप इस 2 महीने के अंदर फिर से चालू करवा सकते है।
ऐसे खुलवा सकते है आरडी स्कीम अकाउंट (Post Office RD Scheme)
आपको आरडी स्कीम के तहत पैसा जमा करने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। इसके बाद आपको आरडी स्कीम का आवेदन पत्र प्राप्त करना है और पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है। इस आधिकारिक वेबसाइट पर आप अधिक जानकारी ले सकते है।
आपको डाकघर में आधार कार्ड. पैन कार्ड, मोबाईल नंबर और पासपोर्ट साइड फोटो जैसे दस्तावेज साथ जरुर ले जाना है। वहीं आपको फॉर्म जमा करना है और आप जितनी राशि जमा करवाना चाहते है, वह भर देनी है।
₹2200 जमा करने पर कितने रुपए मिलेंगे
मान लीजिए अगर आप ₹2200 रुपए जमा करवाते है तो आपको लगातार पांच सालों तक 1 लाथ 32 हजार रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद 6.70 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से अनुमानित रिटर्न ₹25,004 मिलेगा। इसके बाद पूरी रकम ₹1,57,004 होंगी।