Maa Voucher Scheme: सीएम भजनलाल आज देंगे बड़ी सौगात, फ्री सोनोग्राफी करा सकेंगी गर्भवती महिलाएं

आप को बता दें कि राजस्थान में आज से मां वाउचर योजना (Maa Voucher Scheme) शुरु होने जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में मां वाउचर योजना (Maa Voucher Scheme) का शुभारंभ करने जा रहे है।

बता दें कि यह योजना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में शुरु की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत दूर दराज क्षेत्रों में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 8 मार्च को इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रुप में बारां, भरतपुर और फ्लौदी जिले में की गई थी। सुरक्षित प्रसव एवम् मातृ मृत्यु दर में कमी की वजह से यह योजना एक कारगर कदम साबित होगी। इस योजना को अब पूरे प्रदेश में शुरु किया जा रहा है।

बजट में की थी Maa Voucher Scheme की घोषणा

चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को निशुल्क महिलाओं को सोनोग्राफी जांच सेवा उपलब्ध करवाने के लिए वाउचर योजना पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है।

Maa Voucher Scheme 1
Source – sarkariyojanaregistration

 

बता दें कि इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

30 दिन में टेस्ट जरुरी,आधार और मोबाईल साथ ले जाना होगा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 84 दिन या उससे अधिक दिन की गर्भवती महिलाएं इस योजना के तहत फ्री सोनोग्राफी करवा सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को अपना आधार कार्ड और मोबाइल फोन लेकर चिकित्सा संस्थान पर जाना होगा।

संस्थान पर ओटीपी के माध्यम से QR वाउचर जारी किया जा सकेगा, जिसकी वेलेडिटी 30 दिन की होगी। अगर किसी वजह से तय समय के पहले महिला सोनोग्राफी नहीं करा सकती है तो वह दोबारा चिकित्सा संस्थान पर जाकर उसकी अवधि अगले 30 दिन तक और बढा सकती है, हालांकि ऐसा सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है।

Leave a comment