BSTC Upward Movement Result 2024: बीएसटीसी सेकंड काउंसलिंग कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 8 को होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BSTC Upward Movement Result 2024: आप को बता दें कि राजस्थान प्री-बीएसटीसी या प्री-डीएलएड-2024 के अंतर्गत सेकंड काउंसलिंग के बाद कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया शुरु करके 5 सितंबर 2024 तक आवेदन के लिए आमंत्रित किए गए है।

जिन भी अभ्यर्थियों को बीएसटीसी कॉलेज अपने घर से अधिक दूरी पर मिला है। ऐसे हजारों अभ्यर्थियों ने बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट के लिए अप्लाई किया है। आवेदन प्रक्रिया बीएसटीसी कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 8 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा रहा है।

ऐसे में अभ्यर्थी बीएसटीसी रोल नंबर और अन्य जानकारी के साथ आसानी से बीएसटीसी कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है। वहीं बीएसटीसी काउंसलिंग मूवमेंट रिजल्ट चेक करने की पूरी जानकारी और सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।

BSTC Upward Movement Result 2024

बता दें कि कॉलेज अपवर्ड मूवमेंट मतलब काउंसलिंग के दौरान अगर हमारे द्धारा भरी गई कॉलेजों की लिस्ट में से ऊपर वाले कॉलेज को छोडकर कोई भी नीचे वाला कॉलेज मिलता है तो हम ऊपर वाले कॉलेज में एडमिशन के लिए वापस आवेदन कर सकते है।

मान लिजीए कि अगर हमने काउंसलिंग के दौरान 5 कॉलेज भरे है और हमें चौथा कॉलेज मिला है तो हम अपवर्ड मूवमेंट के द्धारा 1 से 3 नंबर वाले कॉलेजों के लिए आवेदन कर सकते है।

BSTC Upward Movement Last Date 2024

आप को जानकारी के लिए बता दें कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्धारा बीएसटीसी सेकंड काउंसलिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन पत्र 4 सितंबर से बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट लास्ट डेट 5 सितंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए है।

बता दें कि उम्मीदवार अंतिम तिथि 5 सितंबर तक है औऱ आप इस लिंक पर जाकर अपनी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ बीएसटीसी कॉलेज अपवर्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

BSTC Upward Movement Result Date 2024

आप को बता दें कि बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट पोर्टल 8 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा।

बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक व्यक्तिगत रुप से जाकर एलॉटेड कॉलेज में आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि अभ्यर्थियों ने निर्धारित तारीख तक कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं करवाई होगी तो उनका अपवर्ड मूवमेंट कैंसल कर दिया जाएगा।

BSTC Collage Upward Movement Check Result 204

Step 1: सबसे पहले बीएसटीसी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
Step 2: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपको बीएसटीसी काउंसलिंग आईडी, रोल नंबर, ज्नमतिथि दर्ज करके ‘Processed’ पर क्लिक करना है।
Step 3: इसके बाद आपको अपवर्ड मूवमेंट में जो कॉलेज मिली है, उसका नाम, पता स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Step 4: यहां से आप डाउनलोड ओप्शन पर क्लिक करके अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज एलॉटमेंट लेटर आसानी से डाउनलोड कर सकते है, यह लेटर आपको नई कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय साथ लेकर जाना अनिवार्य है।

BSTC Upward Movement Result 2024 Direct Link

BSTC Upward Apply                                        यहां क्लिक करें
BSTC Upward Movement Result Check         यहां क्लिक करें
Official Website                                                यहां क्लिक करें

Leave a comment