पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करे निवेश, आपको प्रति महीने मिलेंगे ₹5500 

अगर आप भी हर महीने फीक्स इनकम पाना चाहते है तो post office monthly income scheme आपके लिए बेस्ट रहेगी.

इस स्कीम में बिल्कुल जोखिम नहीं है, बल्कि आपको मंथली इनकम ब्याज के तौर पर मिलती है.

आप को बता दें कि post office monthly income scheme पर 7.4% की दर से ब्याज मिल रहा है.

इस स्कीम में पांच साल के लिए निवेश करना रहता है. आप सिंगल या ज्वांइट अकाउंट के जरिए इन्वेस्टमेंट कर सकते है.

ऐसे में सवाल यह है कि अगर आपको ₹5500 मंथली इनकम चाहिए तो आपको इस स्कीम में कितना इन्वेस्ट करना होगा.

बता दें कि अगर आप इस स्कीम में 9 लाख रुपए इन्वेस्ट कर देंगे तो आपको मंथली 5500 रुपए मिलेंगे.

यह स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बिना जोखम लिए अपने निवेश पर शानदार रिटर्न पाना चाहते है.