UGC NET JUNE Admit Card 2024: आप को जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने रविवार को यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। एनटीए ने ये कार्ड उस परीक्षा के लिए जारी किए है, जो कि पिछले दिनों 4 अलग-अलग सेंटर्स पर कैंसलि कर दी गई थी।
जानकारी के अनुसार बता दें कि इन सेंटर्स पर पेपर तकनीकी खराबी और बाढ की समस्या चलते हुए कैंसल हुई थी। यह परीक्षा अब 4 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी। इस दिन यूजीसी नेट की आखिरी परीक्षा होगी।
इन सेंटर्स पर कैंसिल हुई थी परीक्षा (UGC NET JUNE Admit Card 2024)
बता दें कि एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 को यूपी, राजस्थान, गुजरात और तमिनलाडु राज्य के एक-एक सेंटर पर कैंसिल कर दिया था। उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित डॉ.घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन सेंटर पर 21 अगस्त को होने वाली परीक्षा, राजस्थान के जयपुर में शंकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, गुजरात के जामनगर स्थित अमात्य ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन एग्जाम सेंटर पर 27 अगस्त होने वाली परीक्षा और तमिलनाडु के डिंडीगुल में जैनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था।
इन चारों पर सेंटर्स पर कब होगी दोबारा एग्जाम?
बता दें कि इन चारों सेंटर्स पर 4 सितंबर को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 तक एग्जाम आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन सेंटर्स पर पेपर देने जाने वाले है वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
एनटीए ने बताया है कि इन चार सेंटर्स पर जब परीक्षा हुई थी तो उस वक्त जिस किसी भी उम्मीदवार का ये सेंटर था, वे 4 सितंबर को होने वाली परीक्षा में भी वहीं सेंटर रहेगा। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित होने वाली है।
How to Download UGC NET Admit Card?
Step 1: 4 सितंबर को देने जाने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर क्लिक करें
Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर ‘UGC NET JUNE 2024 Examination Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें औऱ सबमिट कर दें।
Step 4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे आप डाउनलोड करके रख लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।